जेट एयरवेज की फ्लाइट में करीब 35,000 फीट की ऊंचाई पर एक बच्चे ने जन्म लिया है। ये प्लाइट सऊदी अरब से केरल जा रही थी, पर बच्चे के जन्म की वजह से मुंबई में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
जेट एयरवेज के विमान 9डब्ल्यू 569 ने शनिवार देर रात 2.55 बजे दम्माम से कोच्चि के लिए उड़ान भरी थी। बीच उड़ान में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। तो तब क्रू मेंमर्स ने इंमरजेंसी की घोषणा की, चालक दल के सदस्यों ने मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति की घोषणा की और उड़ान को मुंबई की ओर मोड़ दिया।
जेट एयरवेज ने बच्चे के जन्म पर घोषणा की है कि वो बच्चे की पूरी जिंदगी जेट एयरवेज के माध्यम से उड़ान भरने का खर्च उठाएगी। इसके लिए नन्हे मेहमान को फ्री लाइफटाइम पास जारी किया जाएगा।