उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद जहां एक तरफ यूपी में गुंड़ाराज खत्म करने की बात कहीं जा रही है वहीं योगी राज में भी अपराधियों के हौसले बुलंद है। जिसका ताजा मामला इलाहाबाद में देखने को मिला है। जहां पर कैश वैन के गार्ड को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बदमाशों ने बुधवार (19 अप्रैल) को एसबीआई की परियावा शाखा के कैश बॉक्स को लूटने का प्रयास किया। गार्ड शाम चार बजे ग्राहकों से लेन-देन बंद होने के बाद कैश बॉक्स निकाल कर बाहर खड़ी कैश वैन में रखने जा रहा था। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी।
#WATCH Guard of a cash van shot dead by bikers who came to loot cash in Uttar Pradesh's Allahabad (19.04.17) pic.twitter.com/7Caeweqeyp
— ANI UP (@ANINewsUP) April 20, 2017
दैनिक जागरण की ख़बर के मुताबिक, बदमाशों ने सुरक्षा में लगे गार्ड को कुल छह गोलियां मारी थी। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े यह देख बदमाश फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल गार्ड को कुंडा सीएसची भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई।