बिहार के वैशाली में चौंकाने वाली घटना सामने आई है, पुलिस की ओर से एक शव को गले में रस्सी बांधकर 1 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक नदी में खींचा गया। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस दौरान ये सब हो रहा था तब बड़ी तादाद में वहां आम लोग भी मौजूद थे। और सब ये तमाशा देख रहे थे।
एनआई की खबर के अनुसार, एम्बुलेंस और किसी अन्य कर्मचारी के न होने की सूरत में पुलिसवालों ने शव के गले में फंदा डालकर कई मीटर नदी किनारे से गाड़ी तक शव को घसीटते हुए ले गए।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब पुलिसवाले शव को घसीट रहे थे तो वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे.यह वीडियो सामने आने के बाद दो पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है।
पिछले ही महीने एंबुलेंस न मिलने की वजह से ओडिशा में एक शख्स के अपनी पत्नी के शव को कंधे पर रखकर कई किलोमीटर पैदल चलने की खबर आई थी. इस घटना ने देश को शर्मसार कर दिया था. दाना मांझी के मुताबिक एम्बुलेंस ने शव को गांव तक ले जाने के लिए मना कर दिया गया था, इसलिए उन्होंने पत्नी के शव को पैदल ही ले जाने का फैसला किया।

