Bihar Police ASI Steno Admit Card Released: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने स्टेनोग्राफर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) के पद के लिए भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित डिटेल्स एंटर करने होंगे। ये भर्ती परीक्षा 174 पदों के लिए होगी।
परीक्षा पैटर्न:
90 मिनटों के पेपर में 1-1 नंबर के 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न जनरल स्टडीज और समकालीन मामलों से जुड़े होंगे।
एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
- सबसे पहले BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद ‘बिहार पुलिस बल में आशु सहायक अवर निरीक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने हेतु इस लिंक का प्रयोग करें’ पर क्लिक करें।
- उसके बाद Download Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन आईडी या मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा दर्ज करें, और अपना प्रवेश पत्र देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।