बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) यानी चमकी बुखार का प्रकोप जारी है। इंसेफलाइटिस के चलते बिहार में 100 से अधिक मांओं की गोद सूनी हो चुकी है। मरने वाले बच्चों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस दौरान रविवार को हालात का जायजा लेने मुजफ्फरपुर श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने इस समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्य को सभी संभव तकनीक और आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।

इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ हर्षवर्धन ने राज्य के स्वामित्व वाले श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) का दौरा किया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मंत्रियों ने स्थिति का जायजा लेने के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।चमकी बुखार से पीड़ित मासूमों की सबसे ज्यादा मौतें मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में हुई हैं।
सेकड़ों मासूम बच्चों की मौत के बीच विश्व कप में पाकिस्तान की भारत के हाथों लगातार 7वीं हार पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे टीम इंडिया को जीत की बधाई देकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। लोगों का कहना है कि एक तरफ जहां उनके राज्य में 100 से अधिक बच्चों की मौत हो गई है, वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बदहाल अस्पतालों पर ध्यान देने के बजाय क्रिकेट देखने में मस्त हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “पाकिस्तान को धूल चटाने पर टीम इंडिया के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई व आगामी मुक़ाबलों के लिए शुभकामनाएं ! Well Done Team India” मंगल पांडे के बधाई ट्वीट पर नाराज एक पत्रकार ने लिखा है, “100 से ज्यादा बच्चों के मौत की बधाई किसे? इतना ध्यान अस्पतालों पर क्यों नहीं?” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “बिहार मे बच्चों की मृत्यु का शतक पूरा करवाने के लिए आपको भी ढेर सारी शुभकामनायें एवं बधाई।”
देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
100 से ज्यादा बच्चों के मौत की बधाई किसे? इतना ध्यान अस्पतालों पर क्यों नहीं? https://t.co/YQAwPnow2N
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) June 17, 2019
Glad that you are thrilled but, what exactly are you doing to tackle the encephalitis that has killed over a 100 kids? @NitishKumar health minister busy tweeting about cricket! https://t.co/ELX3rVq9r3
— Swati Chaturvedi (@bainjal) June 17, 2019
महाराज! आप चमकी बुखार को कब धूल चटाएँगे? हमारे खिलाड़ी पाकिस्तान को धूल चटाने में सक्षम और योग्य है लेकिन क्या आप और आपका स्वास्थ्य विभाग बीमारियों से लड़ने में सक्षम और क़ाबिल है? ज़रा ख़ुद से एकबार पूछ लीजिये। क्रिकेट और ट्वीट से ज़्यादा काम पर ध्यान दिजीए। https://t.co/sXRUqesPMw
— Sanjay Yadav (@sanjuydv) June 17, 2019
बिहार मे बच्चों की मृत्यु का शतक पूरा करवाने के लिए आपको भी ढेर सारी शुभकामनायें एवं बधाई ।@anjanaomkashyap @aajtak @abpnewstv @News18Bihar @NitishKumar
प्रशांत झा पंकज
अध्यक्ष लोजपा सहदेइ बुजुर्ग वैशाली बिहार ।— प्रशांत झा पंकज (@prashantljp) June 16, 2019
अमंगल जी जरा मुजफ्फरपुर में बच्चो पर ध्यान दीजिए दवा मुहैया करवाइये महाराज। गरीब आदमी का बच्चा मर रहा है?
— Ritesh Kumar (@RtfrRJD) June 17, 2019
Sir ji aapna health department par dhyan dijiye. Muzafarpur me bachche Mar rahe hai aur aap Kya Kar rahe h. Cricket k liye Kohli ,Rohit aur dhoni jaise star hai hamare pas.
— Balbindar (@balbindarENG) June 17, 2019
ये हमारे बिहार निर्लज्ज स्वास्थय मंत्री है। जितनी दिलचस्पी ये #INDvsPAK मैच में दिखा रहे है अगर उतनी दिलचस्पी उस काम में दिखाते जिसके लिए जनता ने उनको चुना है तो मुज्जफरपुर से कुछ अच्छी खबरे आ रही होती।
— Mohit Kumar Singh (@iammohit_ku617) June 17, 2019
माननीय क्रिकेट मैच से फुर्सत मिल चुकी हो तो चमकी बुखार की भी कुछ फिक्र करें।
— Shahid Akhtar (@shahidakhtar) June 17, 2019
सर जी क्रिकेट तो टीम इण्डिया तो जीतेगा ही लेकिन आप एक सधारण कार्यकर्ता के सामने हार रहें हैं । धन्यवाद श्रीमान pic.twitter.com/gfZ0cxi3vZ
— Jayant Mishra (@JAYANTM87173527) June 17, 2019
150 बच्चे मर गए है और आप यहां बधाई दे रहे है आप बिहार के स्वास्थ्य मंत्री है या मौत के सौदागर ??
— Ashutosh Mahant (@AakashMahant2) June 17, 2019
बेशर्मी की हद्द होती है।
इधर रोजाना दर्जनों बच्चे बिहार में सरकारी लापरवाही और निकम्मेपन के कारण मर रहे हैं और ये क्रिकेट के आनंद ले रहा है।
डूब मरो चुल्लू भर पानी में।— शेख झंडूमल थॉमस (@xandoomal) June 17, 2019
Here is the Health Minister of Bihar for you. Priority You see pic.twitter.com/MdkHc2hJu1
— Nehr_who (@Nehr_who) June 17, 2019
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में एईएस से हुई बच्चों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने इस भयंकर बीमारी से मृत हुए बच्चों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से शीघ्र ही चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन एवं चिकित्सकों को इस भयंकर बीमारी से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठाने का निर्देश देने के साथ एईस से पीड़ित बच्चों के Pल्द स्वस्थ होने के लिs ईश्वर से प्रार्थना की है।