बिहार के छपरा जिले में बुधवार(16 मई) को एक स्कूल वैन पर अचानक बिजली का तार जा गिरा। जिस वक्त यह हादसा हुआ वैन के अंदर बच्चे मौजूद थे, अचानक तार गिरने से बच्चे करंट की जद में आ गए। इस हादसे में दो बच्चों की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई बच्चे और ड्राइवर गंभीर रुप से जख्मी बताए जा रहे है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 11 बच्चें जख्मी हो गए, जिसमें से कुछ बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। साथ ही वैन चालक भी बुरी तरह से झुलस गया है। घायल बच्चों और ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#Bihar: 2 children dead, 11 injured, out of which 3 are critical, after a high voltage wire fell and came in contact with a school van in Baniapur.
— ANI (@ANI) May 16, 2018
Two dead, eleven admitted to hospital after a high voltage wire falls on a school van in Bihar's Chhapra
— ANI (@ANI) May 16, 2018
न्यूज़ 18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, मिशन ऑफ प्राइड स्कूल के बच्चे छुट्टी के बाद घर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। मौके पर सदर एसडीओ समेत कई वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं और घायलों को सरकारी एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया है जहां उनका उपचार जारी है।