बिहार BSEB Class 10th Result 2019: सावन राज भारती बने बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के टॉपर

0

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 10वीं के परिणाम शनिवार (6 अप्रैल) को घोषित किए जा चुके हैं। इस साल 80.73 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। इस साल 13 लाख 20 हजार 36 छात्र पास हुए हैं। इसमें 6 लाख 36 हजार 46 छात्राएं पास हुईं और 6 लाख से ज्यादा छात्रों ने भी सफलता हासिल की। रिजल्ट को आप बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट्स bsebinteredu.in पर देख पाएंगे।

सावन राज भारती

सिमुतला आवासीय विद्यालय जमुई के सावन राज भारती ने 486 अंकों के साथ टॉप किया है, उन्हें 97.2 फीसदी अंक मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर सिमुलतला स्कूल के रविन्द्र राज ने 96 फीसदी अंक पाए हैं।

इस वर्ष, BSEB कक्षा 10 के परिणाम 21 फरवरी से 28 फरवरी 2019 तक आयोजित किए गए थे। लगभग 16.60 लाख छात्र कक्षा 10 के बिहार बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे। पिछले शनिवार यानी 30 मार्च को बिहार बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के नतीजे जारी किए थे। 12वीं की परीक्षा में आर्टस में 76.53 प्रतिशत, साइंस में 81.20 फीसदी और कॉमर्स में 93.02 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

BSEB 10th Result 2019 ऐसे देखें

  1. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट: bsebinteredu.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर
  2. अपना नाम, रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  3. लिंक पर क्लिक करें।
  4. अपना रिजल्ट सामने दिखेगा

 

Previous articleवायनाड की आदिवासी लड़की ने सिविल सेवा परीक्षा में पाई सफलता, राहुल गांधी ने दी बधाई
Next articleLok Sabha polls 2019: Mouthwatering contest as Shatrughan Sinha to lock horns with former colleague Ravi Shankar Prasad in Patna Sahib