राजधानी दिल्ली में सीलिंग के खिलाफ सात लाख से अधिक दुकानें बंद हैं। इस बीच सीलिंग से परेशान लाखों व्यापारियों को शुक्रवार (2 फरवरी) को बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को सीलिंग को लेकर हुई दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की बैठक में व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सीलिंग से परेशान कारोबारियों को राहत देने के लिए कई बड़े निर्णय किए गए हैं।

राजनिवास में उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ डीडीए की बैठक में सीलिंग से राहत देने के लिए तीन बड़े निर्णय किए गए हैं। जिसमें फ्लोर एरिया रेशियो (FAR) को बढ़ाकर 350 किया जाएगा। कनवर्ज़न चार्ज जो 10 गुना है वो कम करके दोगुना किया जाएगा और 12 मीटर की सड़कों पर कृषि गोदामों को रेगुलराइज किया जाएगा।
न्यूज एजेंसी वार्ता के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और डीडीए सदस्य विजेन्द्र गुप्ता ने बताया की कारोबारियों के साथ तीन दिन बातचीत होगी और सात फरवरी को फिर बैठक होनी है। उन्होंने बताया कि बैठक में सीलिंग से राहत देने के लिए मास्टर प्लान 2021 में बदलाव पर तीन बडे फैसलों पर सहमति बनी है।
इसमें फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) में बदलाव को स्वीकृति दी गई है। साथ ही 12 मीटर चौड़ी सड़कों पर गोदामों को नियमित करने का निर्णय भी बैठक में हुआ है। एफएआर को 180 से 300 करने पर निर्णय हुआ है। एफएआर में बढोतरी से बेंसमेंट भी सीलिंग के दायरे से बाहर हो जाएंगे।
Three proposals about amendments in 2021 master plan of #Delhi have been passed. Period of proposal being put in public domain has been reduced from 45 days to 3 days. Proposal will be approved in another DDA meeting of LG house after 3 days: Vijender Gupta, DDA member & BJP MLA pic.twitter.com/5lqR8wKI42
— ANI (@ANI) February 2, 2018
कन्वर्जन चार्ज पर पेनाल्टी आठ गुना कम की गई है। गुप्ता ने बताया कि बैठक में लिए गए फैसलों को बाद में होने वाली बैठक में मंजूरी दी जाएगी। इस बीच अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने सीलिंग के विरोध में 48 घंटे के बाद का आहवान किया था। बंद शुक्रवार से शुरु हो गया है। चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज ने तीन दिन के बंद का आहवान किया है।