एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हॉलीवुड डेब्यू का हैलोवीन स्पेशल पोस्टर साझा किया है. प्रियंका ने ट्विटर पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, ‘मैं आपको देख रही हूं. #BooWatch #BeBad @baywatchmovie सबको हैपी हैलोवीन।’
34 वर्षीय अभिनेत्री ने ब्लैक वन शोल्डर, हाई स्लिट गाउन पहन रखा है। ‘बेवाच’ में जैक एफ्रॉन, ड्वेन जॉनशन (द रॉक), एलेक्जेंड्रिया डैडारिओ, जॉन बास नजर आएंगे।
भाषा की खबर के अनुसार, फिल्म का मुख्य पोस्टर जुलाई में लॉन्च किया गया था और इसमें फिल्म के सभी किरदार को दिखाया गया था। फिल्म अगले साल 19 मई को रिलीज होगी।
I'm watching you… #BooWatch #BeBad @baywatchmovie happy Halloween everyone !! pic.twitter.com/2DreXrApkf
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 31, 2016