बॉलीवुड के गायक और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो 19 अप्रैल को एक तस्वीर ट्वीट कर दावा किया कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) सरकार जिस प्रकार से विकास का काम कर रही है वैसा आमतौर पर लंदन या न्यूयॉर्क में देखने को मिलता है।केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बस स्टैंड की तीन तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया कि ये किसी एयरपोर्ट की तस्वीर नहीं है…ना ही ये तस्वीर लंदन या न्यूयॉर्क की है। ये तस्वीर है राजकोट(गुजरात) में अनावरण किए गए नए बस स्टैंड की।
This is not an Airport•It's not in London or New York either•It's the New Bus Stand inaugrated in Rajkot, Gujarat ?? pic.twitter.com/uSrLo9PfJ1
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) April 19, 2017
लेकिन केंद्रीय मंत्री द्वारा किया यह ट्वीट उनके लिए परेशानी का सबब बन गया। दरअसल, बाबुल ने राजकोट बस स्टैंड के जिस अनावरण की तस्वीर की बात कर रहे हैं वो अभी बनकर तैयार भी नहीं हुआ है। ये तस्वीरें इस नए बस अड्डे की संभावित तस्वीरे हैं। इन तस्वीरों के माध्यम से बताया गया है कि जब राजकोट का बस अड्डा बनकर तैयार होगा तो कुछ ऐसा नजर आएगा।
जिसके बाद केंद्रीय मंत्री सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। लोगों ने उनको खुब खरी खोटी सुनाई। लोगों ने लिखा कि हमारे मंत्रीजी बिना बने ही बस स्टैंड की तस्वीर दिखा रहे हैं। दरअसल, यह मामला तब और बढ़ गया जब आरपीजी समूह के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने भी इन तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिख दिया कि ये कोई एयरपोर्ट नहीं राजकोट का नया बस स्टैंड है।
https://twitter.com/hvgoenka/status/854689023092305920?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Fbabul-supriyo-trolled-fake-claims%2F118192%2F
हालांकि, बाद में बाबुल सुप्रियो को भी इस बात का एहसास हुआ कि उनसे अनजाने में बड़ी गलती हो गई है। गलती का आभास होते ही उन्होंने मांफी मांगते हुए एक और ट्वीट किया और उस पर अपनी सफाई पेश की।
Really??My DonBosco Classmate RakeshMundhra sent is 2 me•Posted it blindly with the same text•Admit, my friend has caused me embarrassment? https://t.co/9vUlkV7l55
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) April 19, 2017
पढ़ें, कैसे ट्रोल हुए केंद्रीय मंत्री:-
Mad respect for Gujarat Government. They inaugurated something that hadn't been constructed yet. Truly ahead of Time https://t.co/YAemux0mts
— Joy (@Joydas) April 19, 2017
This whole gov is running on Whatsapp forwards..
Bhakt to already ullu hain,unhe baar-baar ullu banane ka kya faayda???— Nida (@123nida321) April 19, 2017
Inaugurated? This is a 3D CAD representation ?. Ppl will start doubting the intelligence of elected MP's coz of ppl like u. @indraniiyc
— Abraham ‘Roy’ Mani (@AbrahamRoyMani) April 20, 2017
Asansol is also getting this 3D Development in Virtual world not in real… sad…And Babul ji is busy in Flattering @narendramodi
— Indrani Mishra (@indraniiyc) April 20, 2017
Don't you see its already ready. When a BJP MP has declared means its ready. The whole Bus station was made in a single day with 3D printer.
— Javed Akhtar (@javedsh) April 19, 2017
Bhartiya Jumla Party read properly. Babul has written inaugurated. U teach him what Bhoomi poojan is. pic.twitter.com/2T1M7eX34P
— Abraham ‘Roy’ Mani (@AbrahamRoyMani) April 20, 2017