फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली की स्पेशल इफैक्ट से भरी हुई फिल्म बाहुबली-2 का ट्रेलर 16 मार्च को रिलीज होने की खबर थी लेकिन उससे पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेलर दिखाई देने लगा। आपको बता दे कि फिल्म निर्माताओं की ओर से फिल्म का ट्रेलर तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के करीब 300 सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की घोषणा की गई थी।
फिल्म के निर्माता शोबु यार्लागदा ने ट्विटर पर फिल्म को मिले सर्टिफिकेट की फोटो भी शेयर की थी साथ ही लिखा, बस 1 दिन और..मैं नर्वस हूं। उम्मीद है कि आप इसे पसंद करेंगे। लेकिन उससे पहले ही फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस मलयालम ट्रेलर का आरम्भ उसी प्रश्न से होता है जो फिल्म के दर्शक पूछ रहे हैं- आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। दूसरे भाग की इस कहानी में महारानी शिवाकामी की अहमियत भी ट्रेलर में नजर आती है। उसके बाद फ्लैशबैक में अमरेंद्र बाहुबली और देवसेना की लव स्टोरी दिखाई देती है बाद में बाहुबली और भल्लाल देव के बीच आखिरी लड़ाई के कुछ दृश्य दिखाई देते है।
बाहुबली-2 28 अप्रैल 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बाहुबली को 6 भाषाओं में रिलीज किया गया था और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में खलबली मचा दी थी।