सुलग रहा है आजमगढ़, दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष में एक वर्ग के 10 लोगों के घर फूंक दिए गए

0

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर गांव में दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। रात में हुए संघर्ष में एक वर्ग के 10 लोगों के घर फूंक दिए गए और लूटपाट की गई वहीं फायरिंग और पथराव से सीओ सिटी, एसडीएम, तहसीलदार, दो सिपाही समेत कुछ अन्य लोग घायल हो गए।

उपद्रवी एसओ निजामाबाद का मोबाइल छीन ले गए। बताया गया कि एक समुदाय के लोगों द्वारा धार्मिक स्थल के माइक से अपने पक्ष के लोगों को ललकारने के बाद लोग अधिकारियों पर टूट पड़े थे। रविवार को आईजी जोन वाराणसी, डीआईजी ने गांव में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एहतियात के तौर पर मौके पर कई थानों की पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।

अमर उजाला के मुताबिक आज लालगंज से भारतीय जनता पार्टी की सांसद नीलम सोनकर जब आजमगढ़ के खुदादादपुर जा रही थी तभी उन्हें प्रशासन ने बीच रास्ते से ही वापस लौटा दिया। खुदादादपुर में दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष के बाद माहौल खराब है। हालात और ज्यादा खराब न हों इसलिए प्रशासन किसी राजनीतिक संगठन के नुमाइंदों को खुदादादपुर जाने नही देना चाहता है।

Previous articleBJP leader ‘doesn’t like’ the sight of tribals, kicks vendors’ vegetables
Next articleEarly exit polls show big win for BJP in Assam, Mamata retains Bengal