सोमवार(28 मई) को गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने कक्षा दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अहमदाबाद की आफरीन शेख ने गुजरात बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में 98.31 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं। आफरीन के पिता एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर हैं। आफरीन इन नतीजों से खुश हैं और वह अब डॉक्टर बनकर अपने परिवार का सपना पूरा करना चाहती है।
अपनी इस शानदार सफलता पर आफरीन शेख ने कहा, ‘मैं नियमित तौर पर पढ़ाई करती रही। मैं भविष्य में एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहती हूं। मेरे पैरंट्स ने हमेशा से मुझे डॉक्टर बनाने का सपना देखा है और मैं उनके सपनों को निश्चित ही पूरा करके रहूंगी।’
आफरीन के ऑटो चालक पिता शेख मोहम्मद हमजा ने कहा, ‘मैंने और मेरे परिवार ने उसे पढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया। मैं उसे हमेशा से डॉक्टर बनाना चाहता हूं और अब मैं उम्मीद करता हूं कि वह देश की सेवा करे।’ टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आफरीन शेख ने 10वीं परीक्षा में 87.13 % अंक हासिल किए है।
Me and my family have always encouraged her to study. I always wanted to make her a doctor and now I expect her to serve the nation: Shaikh Mohammad Hamza, autorickshaw driver and father of the student who scored 98. 31 percentile. #Gujarat pic.twitter.com/dlzrM3yOKl
— ANI (@ANI) May 28, 2018
12 मार्च से 23 मार्च के बीच गुजरात बोर्ड ने दसवीं कक्षा के लिए सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (एसएससी) की परीक्षा का आयोजन कराया था।