Australia vs India: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गुरुवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान इमोशनल हो गए। इस दौरान उनकी आंख से आंसू आने लगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट Cricket.com.au ने मोहम्मद सिराज का ये वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। मैच से पहले जब राष्ट्रगान बजा तब सिराज की आंखों में आंसू आ गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पोस्ट साझा किया है जिसमें सिराज को भावुक होते देखा जा सकता है। मोहम्मद सिराज का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
✊ #AUSvIND pic.twitter.com/4NK95mVYLN
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम मेलबर्न में जीत हासिल करके सिडनी पहुंची है। भारत ने मेलबर्न में 8 विकेट से जीत हासिल की। इससे पहले ऐडिलेड में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया था लेकिन वह लौटकर भारत नहीं आए।
Siraj crying while singing national anthem 😭. pic.twitter.com/XEreYkneLC
— NITISH BASSI (@NitishBassi) January 6, 2021
टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका मोहम्मद सिराज ने ही दिया। उन्होंने दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर को 5 रन पर पवेलियन भेजा। सिराज ने इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट से डेब्यू किया था। डेब्यू टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट लिए थे। सिडनी टेस्ट सिराज के करियर का दूसरा मैच है।