ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ की संभावनाओं के मद्देनजर आम आदमी पार्टी(आप) ने मांग की है कि दिल्ली के एमसीडी चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के जरिए कराए जाएं। पार्टी की इस मांग पर दिल्ली सरकार ने कार्रवाई भी कर दी है।सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एमसीडी के चुनाव ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से कराने की मांग करते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि वह इस बाबत चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखें।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों की मांग है कि नगर निगम चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से कराए जाएं, इसलिये आज शाम तक इसके लिए जो भी औपचारिकताएं हैं वो पूरी की जाएं और निगम चुनाव बैलट पेपर से कराए जाए। पत्र में केजरीवाल ने मुख्य सचिव से कहा है कि वो दिल्ली चुनाव आयोग को बैलेट पेपर से चुनाव कराने के निर्देश दें और इस बार का एमसीडी चुनाव ईवीएम से नहीं होने चाहिए।
बता दें कि दिल्ली सरकार ही एमसीडी चुनाव कराती है। अब यह देखना होगा कि दिल्ली सरकार के इस आदेश पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल क्या रुख अपनाते हैं। आम आदमी पार्टी से पहले यूपी चुनाव के नतीजों के बाद बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से भी ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे।
साथ ही दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने भी सीएम केजरीवाल से ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर के जरिए एमसीडी चुनाव कराने की अपील की थी। बता दें कि दिल्ली में इस साल अप्रैल-मई के महीने में तीनों नगर निगम में चुनाव हो सकते हैं। राज्य चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कभी भी कर सकता है।