अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार ली दिल्ली के सीएम पद की शपथ

0

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान में तीसरी बार सीएम पद की शपथ ले ली है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि, अरविंद केजरीवाल के साथ 6 अन्य मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ ली है। केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह में कई अहम लोग शामिल हुए।

अरविंद केजरीवाल

  • इमरान हुसैन के बाद राजेंद्रपाल गौतम ने ली मंत्री पद की शपथ।
  • कैलाश गहलोत के बाद इमरान हुसैन ने ली मंत्री पद की शपथ।
  • गोपाल राय के बाद कैलाश गहलोत ने ली मंत्री पद की शपथ।
  • सत्येंद्र जैन के बाद गोपाल राय ने ली मंत्री पद की शपथ।
  • मनीष सिसोदिया के बाद सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद की शपथ ली।
  • अरविंद केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक मनीष सिसोदिया ने मंत्री पद की शपथ ली।

बता दें कि, केजरीवाल का पहला कार्यकाल 49 दिनों तक चला जबकि दूसरा कार्यकाल पूरे 5 वर्ष का रहा। गौरतलब है कि, पिछले सप्‍ताह हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त जीत हासिल हुई थी। दिल्ली की 70 सीटों में से उसने 62 पर अपना कब्जा जमाया है। जबकि पूरी ताकत झोंकने के बावजूद भाजपा को महज 8 सीटों पर संतोष करना पड़ा। कांग्रेस एक बार फिर शून्य पर आउट हो गई। कांग्रेस का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सका। इसके साथ ही कांग्रेस को मिलने वाले वोटों के प्रतिशत में भी भारी कमी दर्ज की गई है।

Previous articleSalman Khan announces favourite contestant Siddharth Shukla winner despite polling less votes, channel employee alleges rigging
Next articleArvind Kejriwal takes oath as Delhi chief minister, retains previous cabinet