देश आज संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब भीमराव आंबेडकर को उनकी 126 जयंती के मौके पर याद कर रहा है। इस मौके पर दिल्ली नगर निगम चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान करते हुए शुक्रवार(14 मार्च) को कहा कि अब दिल्ली में भी SC-ST आयोग का गठन किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी तक एससी-एसटी आयोग नहीं बना है, लेकिन एमसीडी चुनाव के बाद SC-ST आयोग का गठन किया जाएगा।

इस दौरान दिल्ली के राजाैरी गार्डन उपचुनाव में मिली करारी हार के सवालों पर केजरीवाल ने पूर्व विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफे से जनता में नाराजगी को जिम्मेदार ठहराया है। केजरीवाल ने पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा कि जरनैल के इस्तीफे से जनता काफी गुस्सा था।
उन्होंने कहा कि जरनैल सिंह द्वारा पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए यह सीट छोड़ने से नाराज थे। इसलिए नौ अप्रैल को हुए उपचुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसका असर एमसीडी चुनाव पर नहीं पड़ेगा।
गौरतलब है कि एमसीडी चुनावों से पहले राजौरी गार्डन उपचुनाव का नतीजा आम आदमी पार्टी के लिए किसी झटके से कम नहीं है। जरनैल सिंह को करारी हार का सामना करना पड़ा। वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।
राजौरी गार्डन सीट आप विधायक जरनैल सिंह के छोड़ने के बाद खाली हुई थी। सिंह ने पंजाब में लांबी से शिरोमणी अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए यह सीट छोड़ी थी।