आम आदमी पार्टी ने गुरूवार को बताया कि नोटबंदी के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले चार हफ्तों में 6 देशव्यापी रैलियां करेंगे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी अपने देशभर के मुख्यालयों से 500 व 1000 के नोटों को बंद किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने बताया कि आम आदमी पार्टी 28 नवंबर को देशभर के सभी जिला मुख्यालयों द्वारा आठ लाख करोड़ के घोटाले के विरोध में प्रदर्शन करेगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल की पहली बड़ी जनसभा 1 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के मेरठ में होगी, वहीं 20 दिसंबर को भोपाल, 22 दिसंबर को रांची और 23 दिसंबर को वह जयपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे।
आपको बता दे कि पीएम मोदी भी 8 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली को संबोधित करेंगे, जबकि केजरीवाल 18 को लखनऊ में होंगे।