अचानक से अाक्रमक हो जाने वाले विवादित एंकर अर्नब गोस्वामी ने मंगलवार को अपना इस्तीफा दे दिया था। जनता का रिर्पोटर ने विशेष रूप से इस खबर को सबसे पहले प्रकाशित किया था।
जनता के रिर्पोटर से बात करते हुए टाइम्स नाऊ के मुम्बई स्थित पत्रकार ने बताया था कि एक विशेष सम्पादकीय मीटिंग के दौरान अर्नब ने अपने इस्तीफें की घोषणा की।
वह नोएडा स्थित अपने आॅफिस में वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के जरिये अपने साथियों से बात कर रहे थे। मीटिंग में भाग लेने वाले उनके सहयोगी ने बताया कि डेढ़ घंटे तक उन्होंने अपने सहयोगियों से बाचतीत की। इस दौरान वह वह बेहद अक्रामक नज़र आए।

इस्तीफें के बाद ली जा रही इस मीटिंग में उनके एक सहयोगी ने जनता के रिर्पोटर पर प्रकाशित उनके इस्तीफे वाली खबर का ट्वीट उन्हें दिखाया जिसे देखकर वह भड़क गए।
मीटिंग के कुछ देर चलने के बाद ही जनता के रिर्पोटर ने उनके इस्तीफें की खबर को ब्रेक कर दिया था। मुम्बई स्थित बैठक में हिस्सा ले रहे उनके सहयोगी ने उनको ये ट्वीट दिखाया जिस पर वह भड़क गए और कहा ”मुझे इस पोर्टल से मतलब नहीं हैं कि वे क्या प्रकाशित करते है… और क्या सोचते है… मैंने अब ये छोड़ दिया है।
बिना कोई गलती करें अब ये देखना होगा कि इस इंडस्ट्री के लिए आगे क्या करना होगा और एक बार फिर से मुझे इस इंडस्ट्री पर छा जाना होगा।”
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ मानना है कि अर्नब दिसम्बर तक अपना खुद का नया चैनल लेकर आ जाएगें। जबकि मीटिंग में उपस्थित कुछ पत्रकारों ने ये भी कहा कि इसमें कोई हैरानी नहीं होगी अगर वे कल वापस टाइम्स नाऊ दोबारा से ज्वाइन कर लेते है।
अभी तक कोई भी ये कयास नहीं लगा सका है कि भविष्य में उनका अगला कदम क्या होगा लेकिन जो जानकारी मिल रही है उससे स्पष्ट होता है कि अर्नब अपना खुद का चैनल ही लांच करेगें और अनुमान है कि इसके लिए केन्द्र की भाजपा सरकार के सहयोगी और सर्मथित कुछ व्यवसायिक घराने इसमेे अर्नब का साथ देगें और उनके सहयोगी बनेगें।
हालाकिं की इस तरह की खबरें भी है कि उनके आक्रमक तेवर के चलते अगले कदम में उनकी सहयोगी कांग्रेस बन सकती है।
अर्नब टाइम्स नाऊ और ईटी में बतौर एडिटर-इन-चीफ और अध्यक्ष भी थे।