सेना ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया जिसमें कहा जा रहा था कि, पाकिस्तान के हमले का करारा जवाब देते हुए भारतीय सैनिक ने पाकिस्तान की दो पोस्ट पर बड़ा हमला बोला था, जिस हमले में लगभग 7 पाक सैनिकों की मौत हो गई है।

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, नोर्थन कमांड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि, ‘सोमवार रात को के जी सेक्टर में किसी तरह की भी बदले की कार्रवाई नहीं हुई, टीवी चैनल वाले बिना हम लोगों से पूछे ही आग-बबूला हो जाते हैं। हम लोग बदला लेंगे और जब लेंगे तब आधिकारिक तौर पर बयान भी जारी करेंगे।’
बता दें कि, सोमवार (1 मई) को पाकिस्तानी सेना की बैट टीम ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय पोस्ट पर गोलीबारी की थी, इस हमले में दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे। शहीद होने वालों में नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर शामिल थे।
हमले के बाद सेना की तरफ से आए बयान में बताया गया है कि पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता भी की है। जिसके बाद सेना ने बयान जारी करके कहा था कि, पाकिस्तानी सेना ने कायरानापूर्ण रवैया दिखाते हुए हमारे दो जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। पाकिस्तानी सेना का ऐसे नृशंस कृत्य का जल्द ही उचित जवाब दिया जाएगा।
उसके बाद खबरें आई थीं कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की दो चौकियां को तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 7 जवान मारे जाने की बात कही जा रही थी।
#HallaBol
हम पाकिस्तान को नही छोड़ेंगे और उनकी ईंट से ईंट बजा देंगे: @sambitswaraj
लाइव देखें https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/MgYWS1ZFhm— आज तक (@aajtak) May 2, 2017
बता दें कि, बीजेपी नेता संबित पात्रा ने शहीद परमजीत की पत्नी से टीवी की लाइव डिबेट के दौरान झूठ बोल दिया। कथित तौर पर उन्होंने अपनी ही तरफ से पाकिस्तान से बदला लेने की बात कह दी और कहा कि हमने पाकिस्तान के सात जवानों को मार गिराया और हमने उनकी दो पोस्टों को उड़ा दिया। सेना की तरफ से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के दावे को ख़ारिज कर दिया गया और पाकिस्तान से बदला लेने की बात का पूरी तरह से खंडन किया गया।