बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की एक आंख में चोट लग गई है और उनका कहना है कि आंख पर पट्टी लगी होने के कारण उन्हें देखने में दिक्कत हो रही है।
अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अब मैं जान गया हूं कि कैसे एक आंख वाला समुद्री डाकू दुनिया देखता है। अांख में छोटी सी चोट लग गई है। जैसा यह नजर आ रहा है, वैसा गंभीर नहीं है। आपसे जल्द मुलाकात होगी।
Now I know, how a one eyed Pirate sees the world. A minor eye injury. Nothing as serious as it… https://t.co/1z4RMDPXZI
— arjun rampal (@rampalarjun) January 3, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही अनीस बज़्मी डायरेक्टेड फिल्म ‘ आंखें -2 ‘ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। अर्जुन ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिये भी दी है और इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी डाला है, जिसमें उनके एक आंख पर पट्टी बंधी हुई है। अर्जुन ने बताया है कि उनकी चोट बहुत गंभीर नहीं है। ये एक माइनर इंजुरी है।