मलाइका अरोड़ा से अलग होने के बाद अरबाज खान की जिंदगी में अब एक लड़की की एंट्री हो चुकी है। अभिनेता अरबाज खान ने आखिरकार अपनी निजी जिंदगी को खोल दिया और उन्होंने स्वीकार किया है कि वह किसी को डेट कर रहे हैं।
उन्होंने डीएनए से कहा है कि, “हां मैं किसी को डेट कर रहा हूं, फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी।” उन्होंने यह साफ करते हुए कहा कि, ‘यदि आप येलो मेहरा की बात कर रहे हैं तो वो केवल मेरी दोस्त हैं। उससे मैं गोवा में छुट्टियां मनाने के दौरान मिला था’।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो रोमानियन है तो उन्होंने कहा, नहीं वो दूसरी लड़की एलेक्जेंड्रा है और वो मेरी दोस्त है। हां, मैं डेट कर रहा हूं। मगर अभी ऐसा कुछ भी तय नहीं है, अभी तो लंबा सफर तय करना है।’ अरबाज और एलेक्जेंड्रा बीते छह महीने से दोस्त हैं और दोनों साथ में समय बिता रहे हैं।
बता दें कि 18 साल शादीशुदा जिंदगी गुजारने के बाद मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक हो चुका है। मलाइका और अरबाज ने मार्च 2016 में अलग होने का फैसला किया था।
मलाइका और अरबाज पिछले साल मार्च में अलग हुए थे और इसके बाद नवंबर में उन्हें मुंबई के फैमली कोर्ट के बाहर देखा गया था। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खानकी शादी 1998 में हुई थी।
मलाइका के साथ दोबारा साथ आने के सवाल पर अरबाज ने डीएनए से कहा, “मुझे लगता है कि अगर हम थोड़ा और वक्त लेते तो हम अब तक हम साथ आ चुके। लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसका मतलब है कि हम एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं।”