बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर मंगलवार(8 मई) को अपने प्रेमी एवं उद्योगपति आनंद आहूजा के साथ विवाह बंधन में बंध गईं। शादी के बाद उन्होंने उसी शाम मुंबई में रिस्पेशन पार्टी रखी थी। यह शादी और पार्टी पूरी होने के बाद अब सोशल मीडिया के जरीए अभिनेता अनिल कपूर ने बेटी की शादी में सहयोग के लिए मुंबई पुलिस और मीडिया का आभार व्यक्त किया है।

अभिनेता अनिल कपूर ने सबसे पहले वेडिंग प्लानर ‘वेडनिक्शा’ का आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि, मेरी बेटी की उसके सपने के मुताबिक शादी कराने में मेरी मदद करने के लिए वेडनिक्शा आपका शुक्रिया। आप लोगों ने हमारी सोच को हकीकत में बदलने का बेहतरीन काम किया।
Thank you @wedniksha for helping me give my daughter the wedding of her dreams! You guys did a fantastic job of turning our thoughts into reality!!
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 9, 2018
इसके बाद अनिल कपूर ने मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि, हमारा परिवार इस अवसर को सुरक्षा की चिंता किए बिना जी भर के सेलिब्रेट कर पाया इसके पीछे सबसे बड़ी वजह मुंबई पुलिस रही। मुंबई पुलिस ने लगातार हमारा साथ दिया, आपकी मदद के लिए शुक्रिया।
The constant support of @MumbaiPolice was a major reason behind our family being able to celebrate this occasion to the fullest without worrying about the safety! Thank you for all your help!!! ❤️
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 9, 2018
इसके बाद आखिर में अनिल कपूर ने मीडिया को धन्यवाद देते हुए लिखा कि, हमारे जश्न में शामिल होने के लिए और हमारे मेहमानों का अच्छे से वेलकम करने के लिए मीडिया के लोगों, रिपोर्टर्स, लेखकों और फोटोग्राफर्स का बहुत बहुत शुक्रिया। आपका सहयोग हमारे लिए बहुत मायने रखता है।
A big thank you to all the media personnel, reporters, writers & photographers for being a part of our celebrations and making our guests feel even more welcome! Your co-operation & consideration means the world to us!
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 9, 2018
बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने मंगलवार(8 मई) को अपने प्रेमी एवं उद्योगपति आनंद आहूजा के साथ विवाह बंधन में बंध गईं। उनकी शादी में उनके परिवार के सदस्यों और बॉलीवुड से उनके कुछ करीबी दोस्तों ने शिरकत की। बांद्रा में सोनम की एक रिश्तेदार के घर सिख रीति रिवाजों के साथ सोनम और आनंद शादी के बंधन में बंधे।
पिता अनिल कपूर, मां सुनीता कूपर, हर्षवर्धन कपूर, अर्जुन कपूर, संजय कपूर, बोनी कपूर उनकी बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर के अलावा मोहित मारवाह और परिवार के कई अन्य सदस्य इस दौरान मौजूद रहे। बॉलीवुड की ओर से अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता के साथ यहां पहुंचे।
फिल्म जगत से उनके अलावा करण जौहर, रणवीर सिंह, सैफ अली खान, करीना कपूर, करिशमा कपूर, रानी मुखर्जी, जैकलिन फर्नांडीज, स्वरा भास्कर, जावेद अख्तर, डिजाइनर मासबा गुप्ता, आमिर खान और किरण राव ने भी शादी में शिरकत की।