गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार (23 जनवरी) को मध्यप्रदेश के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली।

बता दें कि, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता ने मंगलवार सुबह भोपाल में राजभवन में एक समारोह में आनंदी बेन पटेल को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहें।
सरला ग्रेवाल के बाद आनंदी बेन पटेल मध्य प्रदेश की दूसरी महिला राज्यपाल हैं, सरला ग्रेवाल मार्च 1989 से फरवरी 1990 तक प्रदेश की राज्यपाल रही थीं।
Anandiben Patel takes oath as the governor of Madhya Pradesh in Bhopal. pic.twitter.com/nbRmRK3W4k
— ANI (@ANI) January 23, 2018
गौरतलब है कि, गुजरात के विधानसभा चुनाव के दौरान जब आनंदी बेन पटेल ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था तभी से उन्हें कोई और पद दिए जाने की सुगबुगाहट थी। इसी फैसले के तहत अब गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।