पंजाब में चुनावी सुगबुगाहट का दौर शुरू हो चुका है जिसके मद्देनज़र ट्विटर वार को ज़मीन पर उतारने की कवायद राजनेताओं ने शुरू कर दी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अमरिंदर सिंह के बीच आज सोशल मीडिया पर हो रहे एक दूसरे का वार एक नए स्तर पर पहुंच गया है। जिसमें केजरीवाल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा दी गई खुली बहस की चुनौती को स्वीकार कर लिया है।
कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने केजरीवाल के लिए ट्वीट करते हुए लिखा ‘इस तरह चिल्लाने में कोई बहादुरी नहीं है अगर साहस है तो खुली बहस में आओं और सामना करों। मैं तुम्हें चुनौती देता हूं। समय, जगह तुम चुन लो।’
Now that you’ve shot your mouth, don’t scoot like you typically do!Show courage & come for an open debate. Choose the time, place & platform https://t.co/e9yfDIrBd4
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 24, 2016
इस ट्वीट के फौरन बाद केजरीवाल ने बिना समय गवाए कैप्टन अमरिन्दर सिंह को जवाब देते हुए लिखा ‘सर मैं आपकी चुनौती को स्वीकार करता हूं। इसके साथ ही मैं सुझाव देता हूं कि आप इस डिबेट में एच एस फुलका, जरनैल सिंह, भगवंत और गुरप्रीत को वक्ताओं के तौर पर रखे। समय और जगह आपकी इच्छानुसार।’
I accept ur challenge sir. I suggest 4 names- H S Phoolka, Jarnail Singh, Bhagwant or Gurpreet. Speaker, date, time, place of ur choice https://t.co/lYrOMgEET3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 24, 2016
दरअसल अमरिन्दर सिंह का ये ट्वीट केजरीवाल के उस ट्वीट के जवाब में आया जिसमें केजरीवाल ने कहा था चुनाव अभियान में आप लोग ड्रग का पैसा इस्तेमाल कर रहे हैं।
केजरीवाल ने ट्वीट किया था ‘सर, पंजाब के लोग बात कर रहे हैं कि आप ‘मजीठिया के मादक पदार्थ के रूपयों का इस्तेमाल अपने प्रचार अभियान में कर रहे हैं। क्या यह सही है? आपने तीन साल पहले उन्हें सीबीआई जांच में बचाया था। बता दें कि मजीठिया पंजाब के राजस्व मंत्री हैं।
Sir, ppl talking in Punjab that u using Majithia's drug money in ur campaign. Is it true? U had saved him from CBI enquiry 3 yrs back https://t.co/RysiDptHT4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 24, 2016
अमरिंदर सिंह को लगा की केजरीवाल खुली बहस में ना आकर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के पीछे छिप रहे हैं।
Punjabis believe in leading from the front,not hiding behind others.Or have you already accepted that you can't face me for a public debate? https://t.co/PV8jvsG9EH
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 24, 2016
उन्होंने कहा, पंजाबी सामने से बात करने में विश्वास रखते है ना कि दूसरों के पीठ पीछे छिपने में और आपने ये पहले ही स्वीकार कर लिया कि आप मुझसे खुली बहस में बात नहीं कर सकते।
इस पर केजरीवाल ने ट्वीट किया “सर मैं किसी के पीठ पीछे नहीं छिप रहा हूं। मैं सोनिया जी और राहुल जी से बहस के लिए तैयार हूं।’
I am not hiding behind anyone sir. I am ready for a debate with Rahul ji or Sonia ji anytime. Our punjab team will debate wid u. https://t.co/EeSqHHZLss
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 24, 2016