भारत की आईटी राजधानी बैंगलोर में नए साल के जश्न के मौके पर लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ पर बॉलीवुड अभिनेता और सामजिक मुद्दों पर मुखर राय रखने वाले अभिनेता आमिर खान ने बयान देते हुए कहा कि छेड़छाड़ के पीछे खराब सोच के साथ साथ कानून और न्याय दिलाने वाले सिस्टम का कमजोर होना भी है।
पश्चिमी देशों का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे देशों ऐसी घटनाओं पर तुरंत करवाई और सुनवाई हो जाती है।
मुम्बई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मंच साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘ये जो बेंगलुरू में हुवा वो बहुत बुरा और दुःखद है। ऐसी घटनाओं के पीछे कमजोर सिस्टम का हाथ है।
अगर कोई छेड़खानी करता है तो उसकी सुनवाई में और कानूनी करवाई में बहुत समय लग जाता है जिससे किसी के दिल में डर नहीं है ऐसे गुनाह करने से जबकि अमेरिका जैसे देशों में फटाफट सुनवाई होती है और एक महीने के भीतर सजा मिल जाती है।
लेकिन हमारे यहां ऐसा सिस्टम नहीं हैं। जब कड़े कानून बनेंगे और हमारे सिस्टम में तेजी आयेगी और गुनहगारों को फटाफट सजा मिलेगी तब लोग डरेंगे ऐसे गुनाह करने से क्योंकि उनके समझ में आ जाएगा कि अगर हमने कुछ ऐसा किया तो मुझे जेल की हवा खानी पड़ेगी. और जब सिस्टम बदलेगा तभी समाज में बदलाव आएगा।’
आमिर की दो टूक बातों पर महाराष्ट्र सरकार कितना ध्यान देती है ये तो वक़्त ही बताएगा।