उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक विक्रम सैनी ने आर्टिकल 370 पर मोदी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए विवादित बयान दिया था। भाजपा विधायक ने कहा कि देश के मुसलमानों को खुश होना चाहिए कि वे अब बिना किसी डर के ‘गोरी’ कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकते हैं। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के कुंवारे नेता भी अब कश्मीर जाकर वहां प्लॉट खरीद सकते हैं और शादी कर सकते हैं। विक्रम सैनी के इस बयान का एक वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में विक्रम सिंह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, कार्यकर्ता बहुत उत्सुक हैं और जो कुंवारे हैं, उनकी शादी वहीं करवा देंगे, कोई दिक्कत नहीं है। क्या दिक्कत है? पहले वहां महिलाओं पर कितना अत्याचार था। वहां की लड़की अगर किसी उत्तर प्रदेश के छोरे से शादी कर ले तो उसकी नागरिकता खत्म। भारत की नागरिकता अलग और कश्मीर की नागरिकता अलग यानी के एक देश दो विधान कैसे होना चाहिए, अब ऐसा नहीं होगा। और जो मुस्लिम कार्यकर्ता हैं यहां पर, उनको खुशी मनानी चाहिए… शादी वहां करो ना… कश्मीरी गोरी लड़की से। खुशी मनानी चाहिए। पूरे, चाहे हिंदू, मुसलमान कोई भी हो। ये पूरे देश के लिए उत्सव का विषय है।
बीजेपी विधायक के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की नेता व चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने भी इस बयान पर नाराजगी जताई है।
बीजेपी विधायक के विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अलका लांबा ने लिखा, “बीजेपी के ऐसे विधायकों को सुनकर खुद के विधायक होने पर विचार करना पड़ता है। इनकी कथनी ने विधायक के नाम को ही कलंकित किया है, पहले बीजेपी का ब्लात्कार का आरोपी विधायक सेंगर, फिर दिल्ली बीजेपी का विधायक शर्मा, अब ये.. महिलाओं के लिये इनकी सोच इनके असली चरित्र को हर बार बेनक़ाब करती है।”
BJP के ऐसे विधायकों को सुनकर खुद के विधायक होने पर विचार करना पड़ता है,
इनकी कथनी ने विधायक के नाम को ही कलंकित किया है,
पहले BJP का ब्लात्कार का आरोपी विधायक सेंगर , फिर दिल्ली BJP का विधायक शर्मा, अब ये..
महिलाओं के लिये इनकी सोच इनके असली चरित्र को हर बार बेनक़ाब करती है?. https://t.co/vjQS7AVkZG— Alka Lamba – अलका लाम्बा (@LambaAlka) August 7, 2019
वहीं इससे पहले एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने लिखा, “महिलाओं के प्रति यह सोच, यह गंदी मानसिकता मात्र बीजेपी के नेताओं में ही अधिकतर देखने को मिलेगी… महिला मंत्री ईरानी-रानी इस पर कुछ बोलें तो जरूर शेयर कीजियेगा। रेप के आरोपी बीजेपी विधायक को तिहाड़ लाया गया।”
महिलाओं के प्रति यह सोच ,यह गंदी मानसिकता मात्र BJP के नेताओं में ही अधिकतर देखने को मिलेगी…
महिला मंत्री ईरानी-रानी इस पर कुछ बोलें तो जरूर शेयर कीजियेगा ???.
रेप के आरोपी #BJP विधायक को तिहाड़ लाया गया?. https://t.co/C67n2nGEY7— Alka Lamba – अलका लाम्बा (@LambaAlka) August 7, 2019
बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने भी इस बीजेपी विधायक के विवादित बयान पर नाराजगी जताई है। रिचा चड्ढा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इस तरह की सोच रखने वाले नेताओं को कामुक डायनासोर कहा है।
अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में एक डायनासोर का GIF वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, जातिवादी, कामुक, यौन वंचित डायनासोर विलुप्त नहीं हुए हैं, बल्कि फलते-फूलते हैं! हमारे अधिकांश नेता ऐसे पुरुष क्यों हैं जिन्हें आप चाय के लिए घर आमंत्रित करना भी नहीं चाहते हैं? चापलूस। इसलिए जाना था कश्मीर? शादी तो लीगल ही थी…?
अभिनेत्री रिचा चड्ढा का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
Racist, sexist, sexually deprived dinosaurs are not extinct, but flourishing! Why are most of our leaders men that you wouldn’t even want to invite home for chai ? Cringe. Is liye jaana tha Kashmir? Shaadi to legal hi thi … ? https://t.co/oSlFl8ACv6 pic.twitter.com/e3pRjDFh1j
— TheRichaChadha (@RichaChadha) August 7, 2019
राष्ट्रीय महिला आयोग कुछ एक्शन क्यों नहीं लेता ?
वो क्या सिर्फ सजावट के लिए है?