देश भर में चल रहे ‘मी टू’ अभियान के तहत हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं l इस बीच अब बॉलीवुड के तमाम कलाकार और फिल्मकार ‘मी टू’ अभियान से जुड़ रहे हैं और महिलाओं के यौन शोषण के खिलाफ प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं। इसी क्रम में अभिनेता आमिर खान के बाद अब अक्षय कुमार ने अहम कदम उठाया है। पत्नी ट्विंकल खन्ना के ट्वीट के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म ‘हाऊसफुल 4’ से मुंह मोड़ लिया है, वही निर्देशक साजिद खान को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी है।

दरअसल, ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया था, ”(यौन) शोषण की कई घटनाओं के बारे में सुनकर सकते में हूं और इन महिलाओं ने जो कुछ भी झेला है उसके बारे में सुनना बहुत दुखद है। हाऊसफुल के साथ जुड़े सभी लोगों को इसके खिलाफ खड़ा होने की जरूरत है। ऐसा नहीं चल सकता है।”
Appalled hearing multiple incidents of harassment and it is truly horrific to hear what these women have been through. Everyone involved in Housefull needs to take a firm stance on this issue. This cannot go on.
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) October 12, 2018
अक्षय कुमार ने लिया बड़ा फैसला
अक्षय कुमार ने फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के निर्देशक साजिद खान के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद एक बड़ा फैसला किया है। अक्षय ने ‘हाउसफुल 4’ के निर्माता से आग्रह किया है कि इस मामले में (साजिद खान के) जांच पूरी होने तक फिल्म की शूटिंग को रद्द कर दिया जाए। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की है। पत्नी के ट्वीट के बाद हाऊसफुल सीरिज के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार ने कहा कि फिलहाल फिल्म की शूटिंग बंद की जा रही है।
उन्होंने लिखा, ”मैं कल रात ही देश वापस लौटा हूं और इन सभी खबरों को पढ़ना बहुत परेशान करने वाला है। मैंने हाऊसफुल 4 के निर्माताओं से अनुरोध किया है कि वह जांच पूरी होने तक शूटिंग रद्द कर दें। 51 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ”इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। मैं किसी भी दोषी के साथ काम नहीं करूंगा और जिन लोगों को भी इस प्रताड़ना से गुजरना पड़ा है उनका पक्ष सुना जाना चाहिए और उन्हें न्याय मिलना चाहिए।”
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 12, 2018
आपको बता दें कि फिल्ममेकर साजिद खान पर पत्रकार और अभिनेत्री सहित तीन महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों के बाद हाऊसफुल 4 के निर्देशक साजिद खान ने ट्विटर पर कहा कि वह फिल्म के निर्देशन की कमान छोड़ रहे हैं और मीडिया से अनुरोध किया कि सच्चाई सामने आने तक उन्हें जज ना किया जाए। खान ने लिखा है कि वह ‘नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आरोपों के निराकरण तक निर्देशक की कुर्सी छोड़ रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट किया है, ”मेरे ऊपर लगे आरोपों और मेरे परिवार, मेरे निर्माताओं और मेरी फिल्म हाऊसफुल 4 के कलाकारों पर बनाए जा रहे दबाव के मद्देनजर, मुझे निर्देशक की कुर्सी छोड़ने की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए, उस वक्त तक जब तक कि आरोपों का निराकरण ना हो जाए और सच्चाई साबित ना हो… मैं मीडिया में अपने मित्रों से अनुरोध करता हूं कि सच्चाई सामने आने तक वह मेरे खिलाफ कोई फैसला ना दें।
— Sajid Khan (@SimplySajidK) October 12, 2018
आपको बता दें कि अक्षय कुमार से पहले मशहूर अभिनेता आमिर खान भी गुलशन कुमार की बायॉपिक ‘मुगल’ में काम करने से इनकार कर चुके हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगने के बाद आमिर खान ने यह फैसला लिया था। कपूर पर एक साथी महिला कलाकार ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मामला फिलहाल अदालत में है।
साजिद पर तीन महिलाओं ने लगाए हैं आरोप
आपको बता दें कि फिल्ममेकर साजिद खान पर तीन महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्रकार करिश्मा उपाध्याय ने साजिद खान पर एक इंटरव्यू के दौरान यौन शोषण का आरोप लगाया था। करिश्मा ने ट्विट करके भी इस बारे में अपनी बात सामने रखी है। इसके बाद अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा ने भी साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।
सलोनी ने लिखा है, ”उन्होंने पूछा क्या आप Masturbate करती हैं, अगर हां तो दिन में कितनी बार? क्या मुझे किसी ने सेक्सुअली अब्यूज किया है? क्या मैंने ब्रेस्ट जॉब कराई है? उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि कैसे सेक्स का मानसिक कनेक्शन क्या है।” इनके अलावा अभिनेत्री रैचन वाइट ने भी साजिद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
— Sajid Khan (@SimplySajidK) October 12, 2018
इस फिल्म में अभिनेता नाना पाटेकर की भी भूमिका है। उनके खिलाफ अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने करीब दो सप्ताह पहले यौन शोषण के आरोप लगाए थे। अभिनेत्री के आरोप के बाद से ही भारत में ‘मी टू’ अभियान की शुरूआत हुई है। हालांकि पाटेकर ने आरोपों से इंकार किया है और यह मामला फिलहाल अदालत में है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने की अक्षय की सराहना
अक्षय कुमार के इस फैसले का सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।
We need everyone like him
Th great role model and human being. #AkshayKumar https://t.co/IRAXv59lCo— Ammara. (@SyedaaAmmara) October 12, 2018
Housefull 4 shoot cancel out.#housefull4 #2Point0 #AkshayKumar pic.twitter.com/1nq00ji2gT
— Akkian UD²ᴾᴼᴵᴺᵀ⁰ (@AkshayUdRohit) October 12, 2018
This is the biggest reason behind him being my favourite actor! More than his acting , his persona and attitude towards everything is exceptional. Completly adore this man! @akshaykumar Inspiration! #TimesUp #AkshayKumar #SajidKhan #MeToo https://t.co/siaJLkFtRz
— vishesh (@vroy38) October 12, 2018
Akshay Sir Cancels HOUSEFULL 4 Shoot#AkshayKumar #Housefull4 #metoo
Well done sir ❣️? pic.twitter.com/DW5AYXi7dS— KHILADI KUMAR UNIVERSE (@KhiladiKumarUNI) October 12, 2018
well done sir ?
— Rafale Gandhi (@RoflGandhi_) October 12, 2018
It's nice to see Canadian's supporting Indian #MeToo movement. Hats off to Akshay sir.
— Supariman™ (@SupariMan_) October 12, 2018
अक्षय कुमार ने एक बडा फैसला किया है।फिल्म निर्देशन साजिद खान पर यौन उत्पीडन का आरोप लगने के बाद उन्होंने उनके निर्देशन में बन रही फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग कैंसिल कर दी है। इधर, साजिद ने लगे आरोपों के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए हाउसफुल 4 के निर्देशन करने से मना कर दिया है।
— Shiv kumar Chauhan (@Shivroorkee) October 12, 2018