समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव को निष्कासित किए जाने अखिलेश की अपने विधायकों और समर्थकों के साथ बैठक शुरु हो गई है। बैठक में लगभग 12 मंत्री और करीब 180 से ज्यादा विधायक। से ज्यादा विधायक शामिल होने उनके घर पर पहुंच चुके हैं और विधायको के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।
- रामगोपाल यादव भी आवास पर पहुंच चुके हैं।
- अखिलेश के समर्थन में हस्ताक्षर कर रहे हैं विधायक, बैठक में फोन ले जाने की इजाजत नही।
- बैठक में भावुक हुए अखिलेश यादव सर्मथकों से कहा, मैं पिता से अलग नहीं हूं। नेता जी को यूपी की जीत का तोहफा दूंगा। इस दौरान अखिलेश ने नाम लिए बिना अमर सिंह पर निशाना साधा
- अखिलेश के घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
- अखिलेश की बैठक में करीब 220 समर्थक मौजूद
- आज़म खान के साथ मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव
- मुलायम सिंह से मिलने के बाद अखिलेश के घर आए थे आज़म ख़ान
Akhilesh Yadav has reached Mulayam Singh Yadav's residence with Azam Khan and Abu Azmi
— ANI UP (@ANINewsUP) December 31, 2016
Lucknow: Akhilesh Yadav reaches his residence at 5 Kalidas Marg, will hold a meeting with SP MLAs pic.twitter.com/BNzYeq5kbx
— ANI UP (@ANINewsUP) December 31, 2016