रियलिटी शो बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट और बॉलीवुड अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कंट्रोवर्सी से नाता रखने वाले एजाज खान की गिरफ्तारी की वजह उनका शेयर किया हुआ टिक टॉक वीडियो बताया जा रहा है। एजाज ने टिक टॉक पर एक वीडियो बनाया था, जो कथित तौर पर सांप्रदायिक है।

हाल ही में टिक टॉक पर तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में विवादित वीडियो बनाया था जिसके समर्थन में एजाज उतर आए थे और आरोपियों का समर्थन किया था। इतना ही नहीं जिस फैजू नाम के शख्स के खिलाफ साइबर सेल ने मामला दर्ज किया था उसके साथ उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग की मिमिक्री करके मुंबई पुलिस का मजाक भी उड़ाया था।
Mumbai Police: Actor Ajaz Khan has been arrested, a case was registered against him for creating/uploading videos with objectionable content promoting enmity between different groups on grounds of religion, & creating hatred among public at large. pic.twitter.com/Xm4ND6XXmJ
— ANI (@ANI) July 18, 2019
एजाज खान के गिरफ्तार होने पर ‘द एक्सिडेंटल प्राइममिनिस्टर’ के सह निर्माता अशोक पंडित ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ‘एजाज खान को उसके विवादास्पद टिक-टॉक वीडियो के लिए अरेस्ट करने पर आपका धन्यवाद। मैंने एक कंप्लेंट 16 जुलाई को जूहू पुलिस स्टेशन में भी दर्ज करवाई थी। वह समाज के लिए एक खतरा है।’अशोक पंडित ने एजाज खान के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर की फोटो भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है।
Thank U @MumbaiPolice for arresting @ajazkhanActor for a controversial #TikTokVideo. I also had filed a complaint at Juhu Police station on 16th July 2019. He is a menace to the society. @siddhanthvm pic.twitter.com/ETNuMZHapR
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 18, 2019