प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 8 नवम्बर की नोटबंदी की घोषणा से उद्योगपति से लेकर आम आदमी तक सब प्रभावित हुए है। लोगों ने सिर्फ जरूरत की वस्तुओं के लिए नकदी का इस्तेमाल किया है और अलग अलग अनुमानों के मुताबिक हालात सामान्य होने में अभी भी दो महीने से ज्यादा का वक़्त और लगेगा। ऐसे स्थिति में कई लोगों की रचनाशीलता भी चरम पर है।
इन दिनों व्हाट्सएप्प पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमे ऐश्वर्या की सास और अभिनेत्री जया बच्चन और ऐश्वर्या राय एक ही साड़ी में नज़र आ रही है।
सन्देश में मज़ाक उड़ाते हुए कहा गया है कि बॉलीवुड का मशहूर घराना भी नोटबंदी के असर से अछूता नहीं रहा है और उन्हें अपने कपड़ों पर खर्चे कम करने पड़ रहे है। दरअसल ये तस्वीरें अलग अलग मौकों की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जया बच्चन ने यह साडी एक अवार्ड समारोह के दौरान 2010 में पहनी थी। इसके एक साल बाद ही, ऐश्वर्या इसी साड़ी में 2011 के आयोजन में दिखी थी। नोटबंदी के दौर में लोग खुश होने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहते।