अभिषेक बच्चन की पत्नी और बॉलीवुड की सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णाराज राय मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती है। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है, अमिताभ बच्चन भी लीलावती अस्पताल पहुंचे और उन्होंने ऐश्वर्या के पिता को देखा।

आज तक के ख़बर के अनुसार ऐश्वर्या राय के पिता को एक बार फिर लीलावती अस्पताल में मंगलवार रात को एडमिट कराया गया है। ऐश्वर्या अपने पिता कृष्णराज से मिलने उपनगरीय बांद्रा के लीलावती अस्पताल में पति अभिषेक बच्चन के साथ पहुंची। हॉस्पिटल के सूत्रों की मानें तो ऐश्वर्या के पिता को कैंसर की शिकायत है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। ऐश्वर्या के पिता की तबियत जनवरी 2017 से खराब बताई जा रही है।
ख़बरो के अनुसार, साल की शुरुआत में एश्वर्या न्यू ईयर के लिए दुबई गई थीं लेकिन पिता की तबियत के बारे में सुनते ही वह वापस आ गईं। ऐश्वर्या राय दुबई में अपने पति अभिषेक और बेटी ऐश्वर्या के साथ थीं। गौरतलब है कि इंडस्ट्री में सीनियर होने के बावजूद अमिताभ के पास फिल्मों के लगातार ऑफर हैं।