पिछले कुछ दिनों से सर्विस प्रोवाइडर्स के बीच सस्ते प्लान को लेकर टेलीकॉम कंपनियों के बीच चल रहीं टक्कर अभी तक जारी है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने कस्टमर्स को ज़्यादा फायदा देने के लिए अपने प्लान में एक बार फिर से बदलाव किए है।
इस हफ्ते की शुरुआत में एयरटेल ने अपने कुछ प्रीपेड पैक में बदलाव किया है। एयरटेल ने अपने 149 रुपये और 399 रुपये वाले प्रीपेड पैक में बदलाव किए है। एयरटेल ने अपने 199 रुपये, 349 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये वाले प्लान में बदलाव किए हैं।
एयरटेल ग्राहकों को अब 199 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये वाले टैरिफ प्लान में हर दिन इस्तेमाल के लिए 1.4 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 349 रुपये वाला एयरटेल प्लान चुनने वाले ग्राहक हर दिन इस्तेमाल के लिए 2.5 जीबी डेटा पाएंगे।
gadgets360 की रिपोर्ट के मुताबिक, अपग्रेड किए गए टैरिफ प्लान माय एयरटेल ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
गौरतलब है कि, रिलायंस जियो ने साल के पहले ही हफ्ते में प्रतिदिन 1.5 जीबी 4जी डेटा वाले नए प्लान पेश किए थे। ये 198, 398, 448 और 498 रुपये के हैं। पहले इसी कीमत में 1 जीबी डेटा वाले प्लान मिलते थे। एयरटेल ने इन्हीं प्लान के जवाब में अपने 199 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये वाले प्लान में बदलाव किए है।
एयरटेल के 199 रुपये वाले टैरिफ प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 448 रुपये वाले प्लान में 82 दिनों के लिए ग्राहकों को हर दिन 1.4 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 509 रुपये वाले प्लान की वैधता 90 दिनों की है। साथ ही इस प्लान के ज़रिए यूजर को हर दिन 100 SMS की सुविधा भी मिलती है।