बुधवार(28 मार्च) को दिल्ली से कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-020 में बम होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया है।

ख़बरों के मुताबिक, एयर इंडिया के कॉल सेंटर पर किसी अज्ञात शख्स ने फ्लाइट्स में बम की धमकी दी है। बम की सूचना वाली कॉल के बाद फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और प्लेन को खाली करवाया गया। उड़ान में सुरक्षा जांच के लिए सीआईएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, इस कॉल की भी जांच की जा रही है। ख़बरों के मुताबिक, साथ ही यात्रियों की भी जांच हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया के कॉल सेंटर पर बुधवार(28 मार्च) को फोन आया कि दिल्ली से कोलकाता जाने वाली AI-020 फ्लाइट में बम है। इस फोन के बाद तुरंत फ्लाइट को रोक लिया गया और पूरी सुरक्षा जांच के लिए यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। बता दें कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। बम की धमकी वाली कॉल की जांच की जा रही है।