सिडनी एयरपोर्ट के ड्यूटी फ्री शॉप से चोरी करने के आरोप में एयर इंडिया ने कैप्टन को किया बर्खास्त

0

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के कैप्टन रोहित भसीन के खिलाफ आस्ट्रेलियाई क्षेत्रीय मैनेजर ने सिडनी एयरपोर्ट पर दुकान से सामान चोरी करने की शिकायत की है। शिकायत के बाद एयर इंडिया ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर कैप्टन रोहित भसीन को निलंबित कर दिया है।

(Reuters File Photo)

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मामले पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि, ‘उन्हें एक प्रारंभिक रिपोर्ट मिली है, जिसमें कहा गया है कि कैप्टन रोहित भसीन जो एक क्षेत्रिय निदेशक के रूप में भी काम कर रहे हैं। उन्होंन सिडनी में ड्यूटी फ्री शॉप से एक पर्स उठाया है। एयर इंडिया ने जांच गठित कर दी है और कैप्टन को बर्खास्त कर दिया गया है।’

यह खबर अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक चर्चा का विषय बन गया है। एक ट्विटर यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “अगर टाइम पर सैलरी देते तो यह दिन नहीं देखना पड़ता।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अमां इतनी पतली हालत हो गई है क्या।” बता दें कि, एयर इंडिया अक्सर गलत कारणों के कारण खबरों में बना रहता है।

Previous articleBJP शासित झारखंड में एक और मुस्लिम शख्स की पिटाई से मौत! तबरेज अंसारी को ‘जय श्री राम’ बोलने को किया गया मजबूर
Next articleVIDEO: दीपिका पादुकोण से एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी ने मांगी आईडी, अभिनेत्री ने पूछा- “चाहिए?”, वीडियो वायरल