AIIMS PG Stage 1 Result 2020 Declared: AIIMS पीजी प्रवेश परीक्षा के स्टेज-1 का रिजल्ट aiimsexams.org पर जारी, ऐसे करें चेक

0

AIIMS PG Stage 1 Result 2020 Declared: देश की राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने AIIMS PG Stage 1 Result 2020 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जनवरी 2021 एडमिशन के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा डीएम / एमसीएच और एमडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। AIIMS PG Stage 1 2020 परीक्षा 20 नवंबर को आयोजित की गई थी।

AIIMS

ऐसे देखें अपना रिजल्ट:

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर इम्पोर्टेन्ट अनाउंसमेंट्स सेक्शन में संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए स्टेज 1 एग्जाम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया टैब खुलेगा, यहां स्टेज 1 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर पाठ्यक्रम के अनुसार उपलब्ध हैं।
  • उम्मीदवार ने जिस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया है, उसके पाठ्यक्रम के अनुसार अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
  • रिजल्ट देखने के बाद आगे की उपयोग के लिए उसका पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें व प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

बता दें कि, आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्टेज 1 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब स्टेज 2 परीक्षा में शामिल होना होगा। स्टेज 2 में उम्मीदवारों का वीडियो कॉन्फेरेंसिंग के माध्यम से विभागीय क्लिनिकल/प्रैक्टिकल/ लैब बेस्ड असेसमेंट किया जाना है। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Previous articleस्टार फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन पर शोक में डूबा खेल जगत और बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर दी आखिरी विदाई
Next articleबिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के लालू यादव वाले ट्वीट को ट्विटर ने हटाया, बताया- नियमों का उल्लंघन