उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में महिला से हैवानियत की हदे पार कर देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई हैं। सीधी जिले में एक विधवा महिला के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप करने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की सरिया डाल दी। पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमिलिया थाना अंतर्गत क्षेत्र का है, जहां तीनों आरोपी किराने की छोटी सी दुकान चला रही महिला के दुकान पर पानी और गुटखा खरीदने के बहाने गए और फिर महिला के साथ सामूहिक गैंगरेप करने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में 4 फुट लोहे की सरिया डाल दिया।
महिला की हालत गम्भीर होने के चलते सीधी जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा में रेफर किया गया है जहां प्रशासन की निगरानी में उपचार कराया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता अपने दो बच्चे और बहन के साथ रहती है। उसके पति की मौत 4 साल पहले हो चुकी है। जिसके बाद से पीड़िता झोपड़ी में ही चाय की एक छोटी सी दुकान चला अपने परिवार को पाल रही है। अमिलिया पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 376, 324, 452, 34 के तहत मामला पंजीवद्ध कर लिया है।
भारतीय मीडिया की ग़लत रिपोर्टिंग : पाकिस्तानी डिप्लोमैट ने बालाकोट में 300 की मौत की बात नहीं कही
BY KALIM AHMED
https://www.altnews.in/hindi/indian-media-falsely-claims-pak-diplomat-admits-300-killed-in-balakot-airstrike/?utm_source=website&utm_medium=social-media&utm_campaign=newrepost