अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चढ़्ढा हर मुद्हदे पर हमेशा बेझिझक राय सबके सामने रखती हैं। करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल को लेकर हो रहे विवाद पर एक्ट्रेस रिचा का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि एक फिल्म की रिलीज से अगर आतंकवाद खत्म हो जाता, तो हम बहुत सारी फिल्मों को पहले भी बैन कर सकते थे।
आगे इस अभिनेत्री ने कहा, ‘अगर हम एक फिल्म की रिलीज से इतना घबराएंगे तो क्या हम ये कह रहे हैं कि हमें अपने सरकार में विश्वास नहीं? क्या हमारी सरकार इस मुद्दे को हैंडल करने के काबिल नहीं? अगर फिल्म बैन हो रही है तो इससे हमारी इकॉनमी को नुकसान है।’
एबीपी न्यूज की खबर के अनुसार इसके बाद ऋचा ने कहा, ‘क्या अगर हम फिल्मों पर सवाल उठाते हैं तो क्या हम अपनी सरकार पर भी सवाल उठाने की स्थिति में हैं, क्योंकि सरकार सक्षम है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक किया है। उन्होंने एक साफ-साफ मैसेज देने के लिए कार्रवाई की है तो फिर फिल्म को निशाना क्यों बनाना।’