बेंगलुरु छेड़छाड़ मामले पर अबू आज़मी का महिलाओं के लिए विवादित बयान का मामला अभी थमा नहीं है कि बेटे फरहान आज़मी ने अपने पिता की आलोचना होने पर अभिनेत्री ईशा गुप्ता से अभद्र टिप्पणी करते हुए सवाल पूछ डाला और ट्विटर पर खरी खोटी सुनाई।

दरअसल ईशा गुप्ता ने ट्विटर पर अबू आज़मी के बयान की आलोचना की थी जिसमें उन्होंने लिखा, ‘उस महिला को यहां सचमुच दोषी ठहराया जाना चाहिए, जिसने अनजाने में तुम जैसे मूर्ख को पैदा किया अबू आजमी। …और शायद वह खुद को भी तुम्हें जन्म देने के लिए दोषी मानतीं।’
The only woman to blame here,n she probably would have blamed herself too,is the woman who unknowingly gave birth to a jerk like u#AbuAzmi
— Esha Gupta (@eshagupta2811) January 3, 2017
I don't think it's about religion,our religion doesn't tell us what to wear what not to.small minded humans decide.
— Esha Gupta (@eshagupta2811) January 4, 2017
इस बात से गुस्से में पलटवार करते हुए फरहान आज़मी ने सवाल पूछा, तन बेचकर दो रोटी जो कमाए उसे हम वेश्या नाम देकर ज़लील करते हैं, दूसरी ओर तन की नुमाइश कर करोड़ों कमाने वालों को सम्मानित कयूं ईशा गुप्ता।
तन बेचकर दो रोटी जो कमाए उसे हम वेशया नाम देकर ज़लील करते हैं,दूसरी ओर तन की नुमाइश कर करोड़ों कमाने वालों को सम्मानित @eshagupta2811 क्यूँ?
— Farhan Azmi (@abufarhanazmi) January 4, 2017
Esha, woman who gave birth to @abuasimazmi is my grandma,who is no longer amongst us to defend herself.She was far more dignified than U?? https://t.co/ZfxSdNpTOT
— Farhan Azmi (@abufarhanazmi) January 4, 2017
फरहान ने ईशा की एक तस्वीर को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप ज़रा आईने में खुद को देखो और बताओ कि अपनी फिल्मों के जरिए हमारे समाज के सामने आपने कैसा नंगापन पेश किया है।’
@eshagupta2811 look at the pic of yours & say do u have any right to speak about @abuasimazmi @abufarhanazmi #SHAME pic.twitter.com/ivOjGhJv1z
— Amit Prakash Singh (@amitprakash007) January 4, 2017
आपको बता दें कि अबु आज़मी ने नए साल के जश्न के दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना पर विवादित बयान देते हुए कहा था’ अगर कहीं पेट्रोल होगा और आग आएगी तो आग लगेगी ही। शक्कर गिरी होगी तो चींटियां वहां जरूर आएंगीं। अगर मेरी बहन-बेटी सूरज डूबने के बाद गैर मर्द के साथ 31 दिसंबर मनाये और उसका भाई या पति उसके साथ नहीं है, यह ठीक नहीं है।’
फरहान आजमी आयशा टाकिया के पति हैं जो हिंदी फिल्मों का हिस्सा रही हैं उन्होंने ‘वॉन्टेड’, ‘टार्जन’ जैसी फिल्मों में काम किया है।