दिल्ली के राजौरी गॉर्डन उपचुनाव में BJP के मनजिंदर सिंह सिरसा भारी मतो से जीत गए हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे नंबर हैं, वहीं आम आदमी पार्टी की जमानत तक जब्त हो गई है। पार्टी के हार के बाद AAP नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट पर अब्बास ताबिश के एक शेर को शेयर किया – जिसमें लिखा है, ‘पानी आँख में भर कर लाया जा सकता है, अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है’।

आठ राज्यों की दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। रविवार (9 अप्रैल) को इन सभी सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इस उपचुनाव में बीजेपी की लहर साफ तौर पर दिखाई दे रही है।
पानी आँख में भर कर लाया जा सकता है,
अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है (अब्बास ताबिश)— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 13, 2017
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए राजौरी गार्डन सीट पर हार को स्वीकार करते हुए कहा कि आगे भी वहां आम आदमी पार्टी काम करती रहेगी। उन्होंने इस सीट के हाथ से जाने की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि जरनैल सिंह के इस्तीफा इस सीट के खोने का कारण बना है।
बता दें कि, जिन सीटों के नतीजे आज आने हैं, इनमें राजस्थान-धौलपुर, मध्य प्रदेश- अटेर, बांधवगढ़, झारखंड-लिट्टीपाड़ा, पश्चिम बंगाल-कांठी दक्षिण, असम-धेमाजी, कर्नाटक-नंजनगुड, गुंडलुपेट, हिमाचल, प्रदेश-भोरांजी और सिक्किम- अपर बुरटुक शामिल है।