बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली स्पाइसजेट की फ्लाइट में छह महीने की एक बच्ची की मौत हो गई। दिल्ली एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक संजय भाटिया ने बताया कि, पटना-दिल्ली स्पाइसजेट की उड़ान में आज एक छह महीने की बच्ची की मौत हो गई। बच्चा दिल की बीमारी से पीड़ित था। परिजन इलाज के लिए उसको लेकर दिल्ली आ रहे थे, इस दौरान प्लेन में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।
Sanjay Bhatia, DCP, IGI Airport, Delhi: A six-month old baby died on-board a Patna-Delhi SpiceJet flight, today. The child was suffering from a heart disease. The family was travelling to Delhi for the child's medical treatment. pic.twitter.com/rFAcifWMWv
— ANI (@ANI) July 25, 2019