उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं है, राज्य से एक बार फिर से मानवता को शर्मसार कर देने और दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है। महोबा जिले के खरेला थाना क्षेत्र के एक गांव में 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार का मामला सामने आया है। यह घटना 2 फरवरी को हुई थी जब महिला घर में अकेली थी। उस समय उनके परिवार के सदस्य एक धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए थे।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, खरेला के एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि पीड़िता के पोते ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2 लोग छत के रास्ते उनके घर में घुसे थे। इनमें से एक व्यक्ति की पहचान फूल चंद्र उर्फ फुल्लू के रूप में हुई है। हमीरपुर जिले के निवासी फूल चंद्र और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
महोबा के एएसपी आरके गौतम का कहना है कि पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है। दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। गांव के दो दरिंदो ने बुजुर्ग महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसकर कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया। इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है।
Mahoba: A 80-year-old woman was allegedly raped in Kharela Police Station limits.
"Efforts are on nab the acussed. Invstigation underway," says RK Gautam, ASP Mahoba. pic.twitter.com/0VpaU5VtPl
— ANI UP (@ANINewsUP) February 5, 2021
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे काफी दूर है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। राज्य से रोज मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ की कोई न कोई घटनाएं सामने आती ही रहती है, जो चीख-चीखकर बता रही हैं कि यूपी में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है।