आंध्र प्रदेश: कोरोना वायरस के इलाज के लिए बने अस्पताल में आग लगने से 7 मरीजों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कोरोना वायरस (कोविड-19) देखभाल केंद्र में बदले गए एक होटल में आग लगने से हुई मौतों पर शोक प्रकट किया। मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से उनकी बात हुई और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

आंध्र प्रदेश

विजयवाड़ा का एक निजी अस्पताल कोरोना वायरस (कोविड-19) के मरीजों के उपचार के लिए इस होटल का इस्तेमाल करता है। आज सुबह वहां आग लग गई जिसमें सात मरीजों की मौत हो गई। विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त बी श्रीनिवासुलु के मुताबिक इस कोविड केंद्र में 30 मरीजों का इलाज चल रहा था और वहां अस्पताल के 10 कर्मचारी थे।

जानकारी के अनुसार, आग बुझाने का काम पूरा हो चुका है। मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। मृतकों के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘विजयवाड़ा के एक कोविड केंद्र में आग लगने की घटना से क्षुब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से बात कर हालात का जायजा लिया और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।’’

बता दें कि, इससे पहले ऐसा ही एक हादसा पिछले दिनों गुजरात के अहमदाबाद में भी हुआ था, जिसकी वजह से कोविड-19 का इलाज करा रहे 8 मरीजों की मौत हो गई थी।

Previous articleराम मंदिर भूमिपूजन की बधाई देने पर हसीन जहां को मिली जान से मारने और रेप की धमकी, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से लगाई मदद की गुहार
Next articleUnion Minister Arjun Ram Meghwal, who advertised for Bhabhi Papad under Atmanirbhar Bharat scheme to fight COVID-19, tests positive for coronavirus