उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 56 साल के एक व्यक्ति पर कथित तौर पर अपने बड़े बेटे की गोली मारकर हत्या करने और उसकी पत्नी का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी व्यक्ति अभी फरार है। यह घटना शनिवार की है, जब बहू ने आरोप लगाया कि 25 नवंबर को जब उसके पति और अन्य लोग एक शादी में गए थे, तब वह घर में अकेली थी। उस दौरान उसके ससुर ने उसका यौन उत्पीड़न किया।
बहू ने आगे कहा कि उसने शनिवार को अपने पति और सास को इस बारे में बताया, जिनका आरोपी से झगड़ा हुआ और उन्होंने उसे पुलिस में शिकायत दर्ज करने की धमकी भी दी। बहस के दौरान आरोपी के छोटे बेटे ने अपने पिता का पक्ष लिया और फिर पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर अपने बड़े बेटे को गोली मार दी।
@Uppolice @moradabadpolice @adgzonebareilly @digmoradabad @DMMoradabad मुरादाबाद के मझौला इलाके में कलयुगी ससुर ने पुत्रवधू के साथ किया बुरा काम, जानकारी मिलने पर विरोध करने वाले बेटे के सीने में मारी दो गोली, बेटे की मौत के बाद हुआ आरोपी बलात्कारी ससुर फ़रार, pic.twitter.com/9oTZlR6Hlj
— FAREED SHAMSI (@fareedshamsinv) November 28, 2020
एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा, “मृतक की पत्नी की शिकायत पर उसके पिता और उसके छोटे बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 और 376 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक का छोटा भाई और मुख्य आरोपी फरार हैं। हमने उन्हें गिरफ्तार करने टीमें बनाईं हैं।”
एसपी ने आगे कहा, “शिकायतकर्ता को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा क्योंकि उसने अपने साथ यौन उत्पीड़न होने का आरोप लगाया है। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। किरायेदार, मृतक की मां और अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे।”
आरोपी सिक्योरिटी एजेंसी में काम करता है और मृतक एक निजी अस्पताल में सहायक कर्मचारी था। मृतक की शादी एक साल पहले हुई थी। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)