RBI ने एक बार फिर से जारी किया 500 रुपये के नए नोट, जानिए क्या है इसकी ख़ासियत

0

नोटबंदी के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार (13 जून) को 500 रुपये के नए नोट एक बार फिर से जारी किए हैं। आरबीआई ने कहा कि इस नए नोट पर इंसेट लेटर “A” लिखा हुआ होगा, साथ ही आरबीआई ने साफ किया है कि 8 नंबर के बाद जारी हुए 500 के नए नोट भी वैध है और चलन में रहेंगे।

PHOTO- abp news

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ट्विटर हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है, ‘इनसेट में ‘A’ लिखे 500 रुपये के बैंकनोट्स जारी।’ 500 रुपये के नए नोट में इनसेट में अंग्रेजी का ए(A) लिखा हुआ है। यह अक्षर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले दोनों नंबर पैनलों पर अंकित है। नोट के पीछे छपाई का वर्ष 2017 लिखा है।

गौरतलब है कि, मोदी सरकार ने पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की और 500 व 1000 रपये के तत्कालीन नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। जिसके बाद सरकार ने 500 और 2000 के नए नोट जारी किए थे।

Previous articleBus driver gets one year jail for killing cop
Next articleMaharashtra Board class X results: Girls outperform boys yet again