मुंबई के घाटकोपर इलाके में गुरुवार(28 जून) की दोपहर एक बिल्डिंग पर एक विमान के परीक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि विमान घाटकोपर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और मरने वालों में विमान में सवार दो पायलट, दो उड़ान इंजीनियर और एक पदयात्री शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जुहू हवाई पट्टी से उड़ान भरने वाला 12 सीटों का किंग एयर सी 90 विमान घाटकोपर के जागृति नगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
एक अधिकारी ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों का एक दल जांच के लिये घटना स्थल पहुंच गया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस, दमकल की गाड़ियां और आपदा प्रबंधन की टीमें घटना स्थल पर पहुंचीं। मृतकों के शवों को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया है।
एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा , ‘हमारे नियंत्रण कक्ष को दिन में एक बजकर 15 मिनट पर विमान हादसे की जानकारी वाला फोन कॉल आया। इसके तुरंत बाद हमारे जवान बचाव अभियान के लिये मौके की तरफ रवाना हुये।’ अधिकारी ने कहा कि दमकल की चार गाड़ियों और पानी के चार टैंकरों को विमान हादसे के बाद लगी आग बुझाने के लिये भेजा गया है।
देखिए वीडियो :
#WATCH: A chartered plane crashes near Jagruti building in Ghatkopar where a construction work was going on. #Mumbai pic.twitter.com/ACyGYymydX
— ANI (@ANI) June 28, 2018