सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश जस्टिस काटजू का कहना है कि नीतीश कुमार को भारत का प्रधानमंत्री होना चाहिए और अरविन्द केजरीवाल को उपप्रधानमंत्री होना चाहिए।
अपने फेसबुक पेज पर लिखते हुए जस्टिस काटजू ने कहा कि हमें अपने नेताओं को समीक्षात्मक तौर पर लेना चाहिए, इतने समय से भारत में रहते हुए अब हमें बेहतर की तलाश हैं। मेरी अपने विचार से नीतीश कुमार को भारत का प्रधानमंत्री होना चाहिए और अरविन्द केजरीवाल को उपप्रधानमंत्री होना चाहिए।
मैं ऐसा इसलिये कह रहा हूं, क्योंकि मैंने इन दोनों के बारे मंे इनकी व्यक्तिगत् सत्यनिष्ठा पर कभी सवाल उठते नहीं देखा। हालाकिं इसका फैसला भारत के लोग ही कर सकते है, और वहीं इसका निणर्य लेंगे।
जस्टिस काटजू पूर्व में प्रेस काउंसिल आॅफ इण्डिया के चेयरमैन रहे चुके है। काटजू काफी ने दिनो से सोशल मीडिया पर बे्रक लिया हुआ था। फेसबुक पर उनकी आखिरी दस्तक 5 मार्च को देखी गई थी।