इराक में नवंबर में 800 से अधिक मरे: संयुक्त राष्ट्र

0

संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बताया कि इराक में इस साल नवंबर में विभिन्न आतंकवादी व हिंसक घटनाओं तथा सशस्त्र झड़प में 888 लोगों की मौत हुई, जबकि 1,237 अन्य लोग घायल हुए।

इराक में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमआई) की ओर से जारी आंकडों के आधार पर संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफेन डुजैरिक ने कहा, “मरने वालों की कुल संख्या में 500 आम नागरिक भी शामिल हैं।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इराक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि जैन क्यूबिस ने मंगलवार को कहा कि इराकी लोग हिंसा के दुष्चक्र से पीड़ित हैं।

क्यूबिस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र इराक में आतंकवादी तथा सशस्त्र संघर्ष की घटनाओं की निंदा करता है, जिसके कारण लोगों की मौत हो रही है।

इस बीच, डुजैरिक ने बताया कि विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने मंगलवार को इराक सरकार की ओर से मुहैया कराई गई खाद्य सामग्री का वितरण हदीथा और अलबगदादी क्षेत्रों में करीब 70,000 लोगों के बीच किया।

Previous articleMyanmar president meets Aung San Suu Kyi for dialogue
Next articlePakistan executes four Peshawar school attackers: Geo TV