भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने मंगलवाल को कहा कि आमिर खान की पत्नी हिन्दुस्तान में नहीं, तो क्या तालिबान में रहना चाहती हैं। साक्षी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि असहिष्णुता पर दिया गया बयान आमिर खान के शब्द हैं, लेकिन अगर उन्होंने वाकई में ऐसा बोला है तो मुझे कहना पड़ेगा कि आमिर मन के गंदे हैं।
भाजपा सांसद ने कहा कि आमिर की फिल्में करोड़ों का व्यापार इसी देश में करती हैं ओर उसके बावजूद वो ऐसा कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत पूरे विश्व में सबसे सहनशील राष्ट्र है।
वहीं भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी मशहूर फिल्म अभिनेता आमिर खान पर निशाना साधते हुए कहा कि आमिर खान डर नहीं रहे हैं, बल्कि वो जनता को डरा रहे हैं।
मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने असहिष्णुता की बात करने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान पर कई सवाल दाग दिए हैं। अनुपम खेर ने ट्वीट के जरिए आमिर खान पर सवालों की बौछार की है। आमिर ने कहा था कि उनकी पत्नी किरन राव ने उन्हें सुझाव दे दिया कि उन्हें संभवत: देश छोड़ देना चाहिए।
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ”डियर आमिर खान, क्या आपने किरन को बताया कि आप इस देश में इससे भी बुरा दौर देख चुके हैं, लेकिन आपने कभी देश छोड़ने के बारे में सोचा भी नहीं।”
Dear @aamir_khan. Did you tell Kiran that you have lived through more worse times in this country & but you never thought of moving out.
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 23, 2015
अनुपम ने एक ट्वीट में आमिर से सवाल किया, ”क्या आपने किरन से पूछा कि वो भारत छोड़कर किस देश में जाना चाहेंगी। क्या आपने उन्हें बताया कि इसी देश ने आपको आमिर खान बनाया है।”
Dear @aamir_khan. Did you ask Kiran which country would she like to move out to? Did you tell her that this country has made you AAMIR KHAN.
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 23, 2015
अनुपम ने एक ट्वीट में लिखा, ”पिछले सिर्फ 7-8 महीने में अतुल्य भारत कब आपके लिए असहिष्णु भारत में बदल गया?”
Dear @aamir_khan. When did ‘Incredible India’ become ‘Intolerant India’ for you? Only in the last 7-8 months? #AtithiDevoBhavah
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 23, 2015
एक ट्वीट में अनुपम ने आमिर खान से कहा, ”चलो मान लें कि भारत में असहिष्णुता बढ़ी है तो आप यहां के करोड़ों लोगों को क्या राय देंगे? वो भी भारत छोड़ दें या फिर सरकार बदलने का इंतजार करें?”
वरिष्ठ अभिनेता ने एक ट्वीट में आमिर खान के टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ का जिक्र करते हुए पूछा, ”सत्यमेव जयते में आप बुरी आदतों और चीजों पर बात करते हैं और साथ में उम्मीद भी देते हैं। असहिष्णुता के दौर में भी आपको लोगों में उम्मीद जगानी चाहिए न कि डर।”
Dear @aamir_khan. #SatyamevaJayate u talked about evil practices but gave Hope. So even in ‘Intolerant’ times u need 2 spread Hope not Fear.
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 23, 2015
इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद परेश रावल ने भी आमिर के बयान पर कहा है कि कोई भी देशभक्त अपनी मातृभूमि को छोड़कर नहीं जाता। वो उसकी सेवा करता है। जीना यहां मरना यहां।
वहीं, असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर खान को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का साथ मिला है। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, ”आमिर खान का कहा एक-एक शब्द सही है। इस मुद्दे पर बोलने के लिए मैं उनकी प्रशंसा करता हूं।”
Every word that @aamir_khan said is so true. I admire him for speaking up
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 23, 2015
दरअसल बॉलीवुड फिल्मों के जानेमाने अभिनेता आमिर खान भी असहिष्णुता के मुद्दे पर जारी बहस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा कि उनकी पत्नी किरन राव के भी मन में देश छोड़ने का विचार आया था। इसके साथ ही उन्होंने सम्मान वापसी करने वालों का भी समर्थन किया है।