हरियाणा में नौकरी चले जाने से अवसाद में घिरी 22 वर्षीय एक युवती ने अंबाला छावनी स्थित अपने आवास पर पंखे से लटक कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपेर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि युवती दिल्ली में एक कंपनी में काम करती थी और उसे अच्छा वेतन मिलता था। हालांकि, हाल ही में हुई छंटनी में उस नौकरी से निकाल दिया गया था जिसके बाद वह अंबाला स्थित अपने घर आ गई थी। युवती के माता पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को उसके कमरे में गुरुवार को लटका हुआ पाया। नौकरी खोने के बाद वह बहुत उदास थी।
मामले में जांच अधिकारी बलकार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
बता दें कि, इससे पहले उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में युवक-युवतियां नौकरी ना मिलने से परेशान होकर आत्महत्या कर चुके है। कोरोना के चलते देश में करीब 2 करोड़ लोगों की नौकरियां जा चुकी है।